1 जून से धीरे-धीरे खुलेगा महाराष्ट्र, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये संकेत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 23, 2021

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमणकी पॉजिटिविटी दर अब 10 फीसदी के आसपास हो गई है। जिसको देखते हुए अब राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन को खोलने को लेकर संकेत दिए है। उन्होंने बताया है कि सरकार महाराष्‍ट्र में 1 जून से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर विचार कर रही है।

साथ ही अफसरों ने भी ये दावा किया है कि उनके पास पर्याप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और दवाएं मौजूद हैं। बता दे, राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्‍ट्र सरकार मई के आखिरी हफ्ते में स्थिति की समीक्षा करेगी। उन्होंने बताया है कि अगर राज्‍य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम हो जाती है और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्‍या भी घटती है तो सरकार पाबंदियों में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को ध्‍यान में रखते हुए सरकार सावधानीपरक नजरिया अपनाएगी। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे। अगर कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस में कमी आती है और अस्‍पतालों में 50 फीसदी बेड खाली हो जाते हैं तो प्रशासनिक स्‍तर पर पाबंदियों में ढील संबंधी विचार किया जा सकता है।