महाराष्ट्र: अब मुंबई के धारावी से गिरफ्तार हुआ एक संदिग्ध आतंकी, दिल्ली में होगी पूछताछ

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 15, 2021

संदिग्ध आतंकियों के मामलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में मुंबई के धारावी इलाके से एक कथित आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. इस बाद की जानकारी एटीएस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा दी गई है. इसमें एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए छह आतंकियों में से एक जान मोहम्मद मुंबई के धारावी का रहने वाला है. उसके डी-कंपनी (दाऊद इब्राहिम का गैंग) से रिश्ते हैं. उसे मुंबई से दिल्ली जाते वक्त कोटा में गिरफ्तार किया गया.

एटीएस चीफ ने आगे बताया कि “जान मोहम्मद से कोई विस्फोटक या हथियार नहीं मिला. दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस इस बारे में जानकारी साझा कर रही है. हमारी टीम आज दिल्ली जा रही है. हमें आतंकी हमलों के अलर्ट मिलते रहते हैं और जहां तक इस केस की बात है, तो मुंबई और महाराष्ट्र पूरी तरह सुरक्षित हैं.”