महाराष्ट्र: वन मंत्री संजय राठौड़ ने दिया पद से इस्तीफा- सूत्र

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 28, 2021

महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौर ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकरी सूत्र द्वारा दी गई है। सूत्र के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने आज यानी रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे से पहले वह सीएम उद्धव से मिले और उन्होंने उनसे इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दे, संजय राठौर टिक टॉक स्टार की खुदकुशी के मामले को लेकर विवादों में थे। उन्होंने आज ही शिवसेना नेता संजय राउत ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने राजधर्म की याद दिलाते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर शेयर की। जिसपर लिखा था शिवाजी महाराज के हाथ में जो शाही छड़ी है वो किस चीज की परिचायक है, ये महाराष्ट्र धर्म की तरफ इशारा करती है, जिसका मतलब है राजधर्म।

वहीं इससे पहले उन्होंने विपक्ष के सवालों पर कहा था कि यह मामला महाराष्ट्र सरकार से संबंधित है और सरकार इस पर कार्रवाई करेगी। बता दे, वह एक सीनियर मंत्री है। साथ ही पार्टी का बड़ा चेहरा भी हैं। ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी इस मामले में जांच के लिए कहा है।