महाराष्ट्र: अंबरनाथ में बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 11, 2021

मुंबई के पास अंबरनाथ इलाके में हाल ही में एक फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग सुबह 6 बजे करीब लगी है। आग लगते ही आस पास तक में धुएं का गुबारा दिखने लगा। हालांकि आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुँच गई थी। जानकारी के अनुसार, ठाणे इलाके में मौजूद अंबरनाथ के MIDC परिसर में ये बिस्किट कंपनी है, जहां पर ये हादसा हुआ है। कंपनी का नाम RK 1 है। यहां आज सुबह ये हादसा हुआ जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग के साथ कई अन्य गाड़ियां भी बुलाई गई क्योंकि आग काफी भयंकर थी। वहीं फैक्ट्री के पास कई स्थानीय अधिकारी पहुंचे हैं और हालात को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है।