महाराष्ट्र: अस्पताल में आग लगने से 10 नवजातों की मौत, सीएम ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 9, 2021

महाराष्ट्र में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले स्थित एक जिला अस्पताल में आग लग गई जिसकी वजह से 10 नवजात बच्चों की जान इस हादसे में चले गई। आग लगने के बाद इस मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया। वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री से बात की साथ ही इस मामले में जांच के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुःख जताया है। दरअसल, ये एक बहुत ही दर्दनाक हादसा है क्योंकि इसमें अभी तक 10 नवजात बच्चों की जान जा चुकी हैं। बता दे, इस हादसे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के से बातचीत कर जांच के आदेश दे दिए हैं।

अभी तक इस आग लगने की वजह को शॉर्ट सर्किट की वजह बताई जा रही हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने भी मारे गए बच्चों के माता पिता को करीब 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा महाराष्ट्र के भंडारा में हुई हृदयविदारक घटना में हमने नवजातों का अनमोल जीवन खो दिया। मृतकों के परिजनों को सांत्वना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

इसके अलावा गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा भंडारा जिला अस्पताल में हुई आगजनी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूरण है। मैं शब्दों से परे जाकर दुखी हूं, शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें इस दुख की घड़ी का सामना करने की शक्ति दे। गौरतलब है कि ये हादसा करीब रात 2 बजे हुआ है। इस दौरान टी पर मौजूद नर्स को वॉर्ड में आग की जानकारी सबसे पहले लगी थी। जिसमें से 17 शिशुओं मे से केवल 7 को बचाया जा सका।