महाकाल मंदिर को मिलेंगी एक और सौगात, उज्जैन रेलवे स्टेशन से 5 मिनट में पहुंचेगे श्रद्धालु

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: October 13, 2022

इंदौर। मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़
रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप- वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीटर के माध्यम से दी। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसी कड़ी में महाकाल मंदिर के विकास में एक ओर नई व्यवस्था लागू होने वाली है।

महाकाल मंदिर को मिलेंगी एक और सौगात, उज्जैन रेलवे स्टेशन से 5 मिनट में पहुंचेगे श्रद्धालु