महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 17, 2025
Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों के अनुसार आग काफी बड़ी थी, लेकिन अब उसे पूरी तरह से काबू कर लिया गया है। महाकुंभ मेले में यह दूसरी बार है जब आग लगी है। इससे पहले दो दिन पहले महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में आग लग गई थी, जिसके कारण वह जलकर खाक हो गए थे। उस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था।

आज की आग की घटना के बारे में बताया गया कि आग उन तंबुओं में लगी थी, जो कल्पवासी खाली कर चुके थे। आग तेजी से फैलने लगी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने इसे काबू में कर लिया। पुलिस के अनुसार, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि कवि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के तीन-तीन तंबू आग की चपेट में आए, जिनमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, इन तंबुओं में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

महाकुंभ में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मेला क्षेत्र में कई जगहों पर आग लग चुकी है। महाकुंभ के सातवें दिन ही आग की पहली घटना सेक्टर 19 में हुई थी, जिसमें कई टेंट जल गए थे और सिलेंडर फट गए थे। इसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 में आग लगी थी, जब सिलेंडर लीक होने के कारण आग फैल गई। 13 फरवरी को भी मेला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं।