सीएम शिवराज के आह्वान पर इंदौर को सोलर सीटी बनाने पर कार्य प्रारम्भ

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 22, 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित ग्रीन बांड समारोह के दौरान इंदौर को सौलर सीटी बनाने के की आह्वान एवं दिए गए निर्देश के क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैया राजा, आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ सीटी बस आफिस में सोलर एनर्जी के विशेषज्ञ, रिसर्चर, कंसलटेंट के साथ बैठक ली गई। बैठक में उर्जा विकास निगम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, टीएनसीपी व विभिन्न विभागो के विशेषज्ञ व अधिकारीगण उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि विगत दिवस मुख्यमंत्री की उपस्थिति में इंदौर ग्रीन बॉण्ड की लिस्टींग के दौरान कहा था कि इंदौर हमेशा से लिग से हटकर कार्य करता है, जिस प्रकार से इंदौर ने ग्रीन एनर्जी के तहत सोलर प्लांट लगाने के लिये ग्रीन बाण्ड इश्शु किये है, उसी प्रकार इंदौर को सोलर सीटी बनाने पर भी काम करना चाहिये। मुख्यमंत्री के इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से आज शहर के सोलर एनर्जी के विशेषज्ञो व कंसलटेन्ट के साथ सोलर सीटी बनाने पर चर्चा की गई।

Also Read : इंदौर : 1 मार्च से बैंकों में बदलेगा कार्य समय, बैंकों में प्रत्येक शुक्रवार को मनेगा प्रधानमंत्री स्वनिधि दिवस

महापौर भार्गव द्वारा इंदौर को सोलर एनर्जी पर कार्य करने के साथ ही सोलर एनर्जी पर रिसर्च, देशभर में सोलर नीति पर क्यां प्रावधान है, इंदौर इस पर आगे कैसे कार्य करे आदि विषयो पर विशेषज्ञो व कंसलटेंट से चर्चा की गई। इसके साथ ही महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर के सोलर एनर्जी के कंसेप्ट व आईडिया इंदौर के हर आम आदमी तक पहुंचे इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मार्च के दूसरे सप्ताह में सोलर कॉन्फ्रेंस में विजन डॉक्युमेंट पर कार्य किया जायेगा, ताकि इंदौर को सोलर सीटी बनाने पर कार्य किया जा सके।