अतिक्रमण हटवाने पहुंची महिला सरपंच के साथ पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 14, 2024

Khargone News : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के टांडाबरुड़ गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची महिला सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद भी दबंगों ने महिला सरपंच के साथ मारपीट की इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला सरपंच ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है वहीं कार्रवाई न होने से महिला सरपंच एसपी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने एएसपी तरुणेन्द्र सिंह से मुलाकात कर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी और ज्ञापन सोपा सरपंच का नाम रोशनी कुमरावत है।

अतिक्रमण हटवाने के लिए पुलिस और पंचायत हमले के साथ पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार सुभाष रामचंद्र कुमरावत, लोकेश, अंकित द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गेट लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसको हटाने के लिए महिला सरपंच अमले के साथ में पहुंची थी और इस दौरान ही अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर महिला सरपंच के साथ मारपीट हुई।

सरपंच के साथ पुलिसकर्मी होने के बावजूद भी मारपीट जैसी घटना हुई और पुलिस इस पूरी घटना को देखते रही महिला सरपंच का कहना है कि पुलिस द्वारा ना तो मदद की गई और ना ही कार्रवाई की गई है।