MP

‘कहा गायब हो गए…,’ नरोत्तम मिश्रा और जीतू पटवारी की जीत की भविष्यवाणी करने वाले पंडोखर सरकार?

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 5, 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ नतीजे चौका देने वाले आए है। चुनावों के नतीजों को लेकर, कई प्रकार की भविष्यवाणी की गति थी। जिनमे में कुछ सही तो कुछ गलत साबित हुए। इन्हीं में से एक थे पंडोखर सरकार, कई बार फर्जी और मन-गढ़ंत भविष्यवाणियां कर भक्तो को बीच ट्रोल हो चुके फर्जी बाबाओ में शुमार पंडोखर सरकार, एक बार फिर चर्चाओं में है।

हर कोई बाबा का पूछ रहा है तो लोग भी बाबा को सोशल मीडिया सहित तमाम जगहों पर जमकर ट्रोल कर अपना गुस्सा निकाल रहे है। दरअसल बाबा जी अपने नंबर नेताओं के सामने बढ़ाने के लिए कई मन-गढ़ंत भविष्यवाणियां कर दी थी जो 3 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में झूठी साबित हुई। इसके बाद बाबा भक्तो के निशाने पर है। बाबा जी इंदौर यात्रा के दौरान विधायक जीतू पटवारी के घर गए थे। तब एक भक्त के सवाल के जवाब में कहा था की जीतू 100% विजय होंगे और लीड 40 हजार जायेगी ।

'कहा गायब हो गए...,' नरोत्तम मिश्रा और जीतू पटवारी की जीत की भविष्यवाणी करने वाले पंडोखर सरकार?

बाबा की भविष्यवाणी सही तो हुई लेकिन जीतू की जगह मधु वर्मा इतने ही वोट से जीत गए। वही बाबा जी ने दूसरी भविष्यवाणी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर की थी। उन्होंने दावा किया था की नरोत्तम दतिया से 100% जीतेंगे लेकिन जितना तो दूर मिश्रा जी बुरी तरह हार गए। दोनो भविष्यवाणी गलत होने के बाद अब बाबा जी भक्तो के बीच जमकर ट्रोल हो रहे है और भक्त भी जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे है। हालाँकि बाबा से संपर्क अभी तक नहीं हों पाया है । उम्मीद है जल्द ही भक्तों का संपर्क बाबा से हो जायेगा।

जीत की भविष्यवाणी का वीडियो देखे यहाँ: