Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन से मप्र के कुल 46 छात्र/नागरिक सुरक्षित भारत लाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अभी तक यूक्रेन से नहीं लौट पा सके सभी छात्रों/नागरिकों से अथवा उनके परिवारों से फ़ोन पर गृह विभाग, मप्र शासन द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क साध कर उनके सुरक्षित होने की जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनके वापस लाने के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के प्रयासों से भी अवगत कराया गया।

ये रही लिस्ट

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

 

150 परिवारों, जिनके परिजन यूक्रेन में हैं, से पुलिस के अधिकारियों ने 1 मार्च को उनके निवास पर जाकर मुलाक़ात की और अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा और उनके निर्देशों पर गृह विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से सम्पर्क बनाने तथा उनके परिजनों को वापस लाने के सम्बन्ध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी साझा की गयी। शेष परिवारों से व्यक्तिगत सम्पर्क कल आज रात या कल सुबह तक पुलिस अधिकारियों से साधा जाएगा।

MUST READ: Ukraine Russia War: जब फोन पर वाजपेयी ने क्लिंटन से कहा- पाकिस्तान कल का सूरज नहीं देख पायेगा!

जिला डिंडोरी से यूक्रेन के खारकोव शहर में फंसे स्टूडेंट सबुज विश्वास के परिजन डॉक्टर एस के विश्वास से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी गई और शासन प्रशासन के पूर्ण सहयोग तथा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। एस.डी.ओ.पी. डिंडोरी रवि प्रकाश और उप निरीक्षक राहुल तिवारी ने समस्या के निराकरण हेतु संयम रखने और सहयोग की सलाह भी दी।Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

 

गुना जिले का दूसरा छात्र कुलदीप धाकड़ गांव बड़ा अमिलिया थाना राघोगढ़ निवासी है यह भी। यूक्रेन से निकलकर हंगरी तक आ गया है। उसके परिजन से थाना प्रभारी राघोगढ़ अवनी शर्मा द्वारा मुलाकात की गई एवं आश्वासन दिया गया।

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

गुना जिले का तीसरा छात्र अनिल धाकड ग्राम पहरवा थाना आरोन का है। इस के परिजनों से। थाना प्रभारी विनोद राठौर द्वारा चर्चा की गई एव आश्वासन दिया गया।

 

 

छात्रा तन्वी शर्मा यूक्रेन से दिनांक 17 .02.22 को ही अपने ग्वालियर स्थित निवास गार्डन होम्स फेस 3 फ्लैट नम्बर 423 सिटी सेंटर पर पहुच गई थी। जैसा की उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि युद्ध का आभास होने से पूर्व ही हमारे द्वारा अपनी बेटी को बुला लिया गया था ।

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

 

मलाझखण्ड थाना प्रभारी DS मरावी एवं SI जितेंद्र जादौन द्वारा बालाघाट जिले के मलाजखंड से यूक्रेन में अध्ययनरत प्रगति ठाकरे के पिता मिलाप सिंह ठाकरे एवं अन्‍य परिजनों से आज दिनांक 01.03.2022 के 14.00 बजे मुलाकात कर उन्हें शासन द्वारा प्रगति जी को सकुशल भारत लाने के प्रयासों के विषय मे अवगत कराया गया।

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

 

 

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें