सतना में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 13, 2024

सतना : शनिवार को सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में चित्रकूट रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इतना ही नहीं इस हादसे में कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक 22 वर्षीय युवती ने भी दम तोड़ दिया। बता दें कि, दमोह से तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य तीन वाहनों में चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे।

इसी बीच, भरगवां मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी लेन से हटकर कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक कार को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय युवती ने सतना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच:

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।