कूनो के बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई संदिग्ध परिस्थिति में बाघिन की मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 17, 2023

Bandhavgarh National Park: मध्य प्रदेश पिछले कुछ दिनों से नेशनल पार्क को लेकर काफी ज्यादा संख्या में बना हुआ है। बता दें कि, अब तक कूनो नेशनल पार्क में 8 चीजों की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से प्रशासन और वन विभाग की टीम काफी हैरान है बारीकी से जांच की जा रही है। हाल ही में 1 सप्ताह में दो चीजों की एक के बाद एक मौत हो गई इसकी वजह से कूनो नेशनल पार्क में अब तक 8 से अपनी जान गवा चुके हैं।

अब हाल ही में एक ओर मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर सभी को हैरानी में डाल दिया है। इस बार उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से मामला सामने आया है, यहां एक बाघिन की फिर मौत हो गई। इस विषय में जानकारी देते हुए मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि देवरी बीट अंतर्गत ग्राम मढ़ऊ के पास बैठा है।

जिसके बाद में पूरी टीम के साथ फुल जगह पर पहुंचे जहां देखा कि बाघिन घायल अवस्था में बैठी हुई है 2 घंटे तक उपचार करने के बावजूद कि बाघिन को बचाया नहीं जा सका हालांकि किस वजह से बाघिन को चोट आई है इस बात की भी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की चोट कैसे लगी और मौत कैसे हुई। एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।