एमपी को इस जिले ने दिलाया डायमंड और टाइगर स्टेट का दर्जा, सीएम मोहन यादव ने बताया प्रदेश का गौरव

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 20, 2025

मुख्यमंत्री बुधवार को पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहनगर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पन्ना की रत्नगर्भा भूमि ने न केवल जिले बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। पन्ना के हीरों ने प्रदेश को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि आज पन्ना डायमंड पूरे देश और दुनिया में चमक रहा है और मध्य प्रदेश को ‘डायमंड स्टेट’ और ‘टाइगर स्टेट’ बनाने में पन्ना की अहम भूमिका रही है। GI टैग मिलने के बाद पन्ना डायमंड की वैश्विक पहचान और मजबूत हुई है और अब इसे दुनिया भर में केवल “पन्ना डायमंड” के नाम से जाना जाएगा।



उन्होंने कहा कि पन्ना डायमंड अब एक बड़े ब्रांड के रूप में उभर रहा है, जिससे माइनिंग, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट और जेम-आधारित उद्योगों में नए निवेश के अवसर पैदा होंगे। साथ ही, पन्ना जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। पन्ना और छतरपुर के बीच भव्य राजगढ़ पैलेस होटल का उद्घाटन भी किया गया है, जो पर्यटन को बढ़ावा देगा।

शाहनगर को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। रैपुरा में नया महाविद्यालय खोला जाएगा, जबकि ग्राम पंचायत शाहनगर को नगर परिषद का दर्जा दिया जाएगा। शाहनगर ब्लॉक में दो नए स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। टिकरिया–रीठी मार्ग, जो खमरिया से होकर जाएगा, 135 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। शाहनगर–बोरी–चमरैया सड़क मार्ग का चौड़ीकरण भी कराया जाएगा। पुराने बांधों की नहरों का सर्वेक्षण कर उन्हें मरम्मत और जीर्णोद्धार के तहत सुधारा जाएगा। पवई और शाहनगर के कॉलेजों में विधि और विज्ञान संकाय की शुरुआत होगी। साथ ही, शाहनगर के बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू किया जाएगा।

83 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुल लगभग 83 करोड़ रुपये की लागत से 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 9 करोड़ रुपये की लागत वाली बिसानी-श्यामगिरी-कल्दा-सलेहा मार्ग (वाया मैन्हा) का लोकार्पण और 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 13 अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल था। इसके अलावा, पवई में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तिघरा बैराज का भी भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

15 करोड़ की लागत से बन रहा डायमंड बिजनेस पार्क

मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, बड़ागांव में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क लगभग पूरा हो चुका है। लंबे समय से बंद पड़ी एनएमडीसी परियोजना को फिर से चालू किया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर हीरे का खनन पुनः शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के माध्यम से जिले में 1,35,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 600 से अधिक गांवों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पवई क्षेत्र को भी महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।