नए साल पर उज्जैन में होगा सिंहस्थ जैसा नजारा, महाकाल की भस्मआरती, मंगलनाथ की भात पूजा की बुकिंग फुल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 23, 2023

Ujjain : नए साल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सभी ने नए साल की प्लानिंग अभी से ही बना ली है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो कि अपने नए साल की शुरूआत भगवान के दर्शन करने के साथ में करते हैं, ऐसे में सभी धार्मिक स्थलों पर 30 तारीख से ही भारी भीड़ देखने को मिलने वाली है।


बात की जाए बाबा महाकाल की तो उज्जैन में भी भारी भीड़ देखने को मिलेगी खबरों की माने तो 30, 31 और 1 तारीख के लिए बाबा महाकाल, मंगलनाथ और हरसिद्धि मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिलने वाली है। श्रद्धालु नए साल के स्वागत को लेकर इतने ज्यादा बेताब है कि महाकाल की भस्मआरती मंगलनाथ की भात पूजा और हरसिद्धि मंदिर में दीपमालिकाओं के लिए अभी से ही बुकिंग फुल हो चुकी है।

बाबा महाकाल की शरण में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में नए साल में भीड़ लाखों में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है और प्रसिद्ध मंदिरों में अभी से ही बुकिंग फुल हो चुकी है। बाबा महाकाल के नगरी में दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन नए साल को लेकर लोगों के बीच में कुछ ज्यादा ही उत्साह है।