एमपी में रंगपंचमी पर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 18, 2025

मध्य प्रदेश में इस बार रंगपंचमी का त्योहार बदलते मौसम के साथ दस्तक देगा। 19 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश व बादल छाने की संभावना जताई है, जबकि ग्वालियर, जबलपुर, सागर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग में तेज आंधी का लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि आगामी तीन दिनों में प्रदेश के मौसम में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज ?

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सतना, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, मैहर, सिंगरौली, जबलपुर, सागर, विदिशा और छतरपुर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सिंगरौली में 39 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से, जबकि चित्रकूट और सतना में 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलीं। ये हवाएं कुछ स्थानों पर कच्चे निर्माण को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

एमपी में रंगपंचमी पर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो अलग-अलग चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हैं, जिनके प्रभाव से पिछले पांच दिनों से हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी है। हालांकि, रंगपंचमी यानी 19 मार्च से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

19 मार्च से मौसम में बड़ा बदलाव संभव

मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, 19 से 21 मार्च के बीच प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे कुछ इलाकों में असुविधा हो सकती है।

मौसम के बदलते रंग

मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है। 13 मार्च को मुरैना और भिंड में हल्की बारिश हुई थी, 14 मार्च को भिंड में बूंदाबांदी हुई, और 15 मार्च को प्रदेश के कई ज़िलों में बादल और बौछारें देखने को मिलीं। 16 मार्च को प्रदेश के कई ज़िलों में गरज चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश हुई। यह सिलसिला 17 और 18 मार्च को भी जारी रहा।