इसी महीने आ जाएगी कांग्रेस उम्मीदवार की लिस्ट, कांग्रेस ने कहा- पॉलिटिक्स अनप्रिडिक्टेबल, हम सत्ता में आएंगे

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 4, 2024

देश में साल के मई-जून के महीने में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच कल चुनाव की रणनीति और तैयारी को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय करने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भोपाल में प्रदेश कार्यालय में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रजनी पाटिल ने की है। यह बैठक करीब पुरे दिन चली है। बैठक के बाद कुछ स्थानीय नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों ने सुझाव दिया है कि बड़े नेता चुनाव लड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में ही आ जाएगी।

इसके साथ ही इस बैठक में कई सदस्यों ने मांग की है कि, पार्टी के बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। उनका तर्क था कि बड़े नेताओं का चुनाव लड़ने से पार्टी की जीत की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं बैठक के बाद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बड़े नेताओं को चुनाव लड़ना चाहिए, जहां जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों से रिपोर्ट लेकर पता करना चाहिए कि कहां बड़े नेता को चुनाव लड़ाने से फायदा हो सकता है।

एक पत्रकार द्वारा पूछा गया कि कांग्रेस विधानसभा सभा चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसके साथ लोकसभा की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा है, तो इसके चलते आपकी क्या रणनीति होगी? कांग्रेस नेता पाटिल ने कहा कि पॉलिटिक्स अनप्रिडिक्टेबल होती है। इससे पहले भी ऐसा हुआ है, उसके बाद भी हम सत्ता में आए हैं। उसके आगे भी हम सत्ता में आएंगे।