CCTV कैमरों की मदद से की गई बच्ची की निगरानी, रस्सी का फंदा डालकर निकाला बाहर, CM ने दी बधाई

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 27, 2023

Chhatarpur News: छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र के गांव ललगुवां (पाली) में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक तीन साल की नन्ही बच्ची गहरे बोरवेल (Borewell) में गिर गई। बच्ची का नाम नैंसी है। सुचना मिलने के बाद फ़ौरन बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. बच्ची पूरी ठीक है। तीन साल की नैंसी को बाहर निकालने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।

इतना ही नहीं फंदा बनाकर रस्सी बोरवेल में डाली गई, जिसके सहारे नैंसी बाहर निकला गया। वहीं इस पूरे रेस्क्यू के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी शशांक जैन ने बताया की बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए पहले फंदा बनाकर दो रस्सी बोरवेल में डाली गईं। इस पूरी प्रोसेस की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई थी कैमरों की मदद से देखा जा रहा था कि रास्ते बच्ची तक पहुंची है या नहीं और जब बच्ची ने रस्सियों को अपने हाथों में पहन लिया उसके बाद बच्ची को धीरे-धीरे ऊपर खींचने की प्रक्रिया को शुरू किया गया।

Also Read – Manish Sisodia Live: मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी, हाईअलर्ट पर दिल्ली, CBI मुख्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा

इस प्रोसेस में बच्ची ने भी प्रशासन का पूरा साथ दिया छोटी होने के बावजूद भी उसने दोनों राशियों को अपने हाथों में पहन लिया जिसकी वजह से उसे आसानी से बाहर निकाला जा सका। रस्सी की मदद से बच्ची को आहिस्ता आहिस्ता खींचा गया। बता दें कि इस पूरे प्रोसेस में काफी समय तो लगा लेकिन बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है इतने ही नहीं बची की मदद से बच्ची को बाहर निकालने में ना तो उसे किसी तरह की कोई परेशानी हुई ना ही उसे किसी तरह की कोई चोट आई बच्ची अब सकुशल है।

बता दें कि इस कामयाबी के बाद प्रशासन को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी बधाई दी है इतना ही नहीं पूरे क्षेत्र में बच्ची को सकुशल बाहर निकलने के बाद एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला। गौरतलब है कि यह रविवार के दिन अचानक बच्चे खेत में खेलते खेलते हैं इस बोरवेल में गिर गई जिसके बाद फौरन इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचा पुलिस ने इसकी जानकारी आगे पहुंचाई और तुरंत ही बचाव दल बच्ची को बचाने के लिए स्पॉट पर पहुंच गया। इससे पहले भी पांच वर्षीय दीपेंद्र यादव को भी इसी विधि से सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला गया था।

Also Read – समाज के साथ मिलकर प्रकृति के संरक्षण का काम करेगी सरकार – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान