घरवालों को अपनी बेटी को डांटना पड़ा भारी, नाराज होकर नाबालिग ने छोड़ा घर, देर रात पुलिस ढूंढकर लाई

Shivani Rathore
Published:

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नाबालिग लड़की घरवालों की डाट से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। नरवर थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा सोमवार शाम को घर से बगैर बताए कहीं चली गई और काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की। छात्रा शाजापुर के बेरछा स्टेशन पर मिली थी। देर रात को ही पुलिस ने छात्रा को उसके स्वजन को सौंपा।

पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग छात्रा सोमवार को स्वजन से नाराज हो गई थी। छात्रा कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थी और देर रात तक जब घर नहीं पहुंची तो स्वजन परेशान हो गए और उन्होंने नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी।