Indore में बनी टेली फिल्म ‘ये अहिल्या की कहानी है’ का प्रसारण आस्तिक टीवी पर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर: इस फिल्म का निर्माण माया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की श्रीमती माया चौधरी द्वारा किया गया है तथा इसका निर्देशन इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर तथा संस्कार टीवी से जुड़े रहे अर्जुन राठौर द्वारा किया गया है इस फिल्म में देवी अहिल्या के जीवन से जुड़े अनेक ऐतिहासिक घटनाक्रम बताए गए हैं देवी अहिल्या ने किस तरह से महेश्वर को अपनी राजधानी बनाया।

इसके अलावा महेश्वर के नर्मदा तट के सुंदर घाट और महेश्वर के ऐतिहासिक किले का भी फिल्मांकन किया गया है। इस फिल्म का संगीत मदन मोहन गुप्ता ने दिया है और फिल्म में देवी अहिल्या के जीवन से जुड़े गीत भी फिल्माए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का प्रदर्शन इससे पहले भोपाल दूरदर्शन पर भी हो चुका है।