Swachh Sarvekshan 2024: स्वच्छता में सातवें आसमान पर इंदौर, भोपाल को क्लीनेस्ट कैपिटल का खिताब

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 11, 2024

इंदौर एक बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सभी शहरों को पीछे छोड़ पहले पायदान पर है। यह इंदौर के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। इस बार इंदौर सातवीं बार स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरुष्कार अपने नाम करने जा रहे है। इंदौर को इस स्वच्छता में 7 स्टार रेटिंग मिली है। इसी के साथ इंदौर फिर से बना देश का सबसे साफ़ शहर। इंदौर के साथ सूरत को भी संयुक्त रूप से यह अवार्ड दिया गया है।

इसी के साथ भोपाल को क्लीनेस्ट कैपिटल का ख़िताब मिला है। यह संपूर्ण राज्य के लिए काफी गौरव की बात है। भोपाल के साथ अमरकंटक, महू और बुधनी को भी अवॉर्ड मिले है। यह खबर सुनते ही संपूर्ण राज्य में ख़ुशी की लहर है। दिल्ली में इस कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश से सीएम मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहें।