नई अवैध कालोनियों पर होगी कड़ी कार्यवाही, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने राजस्व अधिकारियों को दिए आदेश

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: December 26, 2022

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सजग निगरानी रखें, बगैर अनुमति के नई अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। वे यह सुनिश्चित करें कि नई अवैध कॉलोनी विकसित ही नहीं हो पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर विशेष ध्यान देवें।

बैठक में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, अभय बेडे़कर, राजेश राठौर, सपना लोवंशी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना तथा स्वामित्व योजना और धारणाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा देने के लिए की जारी कार्यवाही की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य की हर सप्ताह समीक्षा की जाए। उनके द्वारा भी प्रति सप्ताह समीक्षा होगी। उन्होंने लंबित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए।