प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बड़ा बयान, कहा – सिख दंगों में सज्जन जेल में, जगदीश पर चार्जशीट, अब कमलनाथ की बारी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: May 21, 2023

भारत के अंदर ऐसा घटनाक्रम जो पूरे भारत को झकझोर देता है. 1984 के सिख दंगों में एक नहीं हजारों लोगों के निर्शन्स हत्याए….जिस प्रकार से हजारों लोगों पर आक्रमण किए गए थे कई लोगों के हत्या कर दी गई थी. उसका जो कमीशन बना था उस कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई की इंक्वायरी में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं.दूसरे श्रीमान जगदीश टाइटलर जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा है…सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है जल्द ही जेल के सीखचों में होंगे.

मैं जरूर यह बात कहना चाहता हूं कि इन्हीं दंगों के आरोप में संदिग्ध जिनके ऊपर आरोप है… मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान कमलनाथ जी आपके हाथ 84 के दंगों के खून में सने हुए होने का आरोप है, जल्दी ही आपको भी सीबीआई से लेकर अन्य एजेंसी काम कर रही है…. जल्दी ही आपके ऊपर जो आरोप हैं वह तय होंगे, पसे मध्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है….कमलनाथ जी आपने इस प्रकार का षड्यंत्र किया… मध्य प्रदेश की जनता भी आपसे सवाल पूछना चाहती है और पूछ रही है

आज आप मध्य प्रदेश के अंदर जो झूठ छल कपट भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं…. यह मध्य प्रदेश की जनता आपको देख रही है. ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय उन लोगों के लिए जिनके परिवार जनों की हत्या कर दी गई…. उनके मन को आज सुकून होगा कि 2 लोग तो अब जेल के अंदर पहुंच रहे हैं….तीसरे की तैयारी है