तेज रफ्तार एक्सयूवी ने सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी को मारी टक्कर, मौके पर मौत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: June 30, 2021

तेज रफ्तार एक्सयूवी चालक ने SI को टक्कर मारी। जिसमें मोके पर ही सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी की मौत हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक SI 200 मीटर तक एक्सयूवी के बोनट पर लटका रहा। फिर हवा में उछलकर सड़क की दूसरी तरफ गिर गया और बाइक के दो टुकड़े हो गए।

सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी का भोपाल क्राइम ब्रांच से कुछ दिन पहले ही हनुमानगंज थाने में तबादला हुआ था। हादसे के बाद संदेही एक्सयूवी (MP-04-BA-3029) चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के लिंक रोड नंबर 3 की हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।