सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री ने हटाया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 15, 2024

Dewas News : सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह किसानों पर भटकती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो देखते ही देखे काफी चर्चाओं का विषय बन गया है, जिस पर अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी एक्शन लिया है।

बता दें कि, तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है। बता दें कि, यह पूरा मामला एक-दो दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन इसका वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लिया और तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच के निर्देश दिए।


इस पूरे मामले की बात की जाए तो सोनकच्छ से 5 किमी दूर कुमारियाराव में पिछले दिनों चौबाराधीरा से सोनकच्छ तक 132 केवी की लाइन के तार लाए जा रहे हैं, जिसमें ग्राम कुमारियाराव में खड़ी फसल में लाइट के पोल लगाने को लेकर किसान और तहसीदार आमने-सामने हो गए थे, इस दौरान तहसीलदार किसानों पर भटकती हुई नजर आई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।