बागेश्वर धाम पहुंचे दुबई के शेख डॉ अबू अब्दुल्ला, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 25, 2023

Bageshwar Dham News : बागेश्वर धाम देश ही नहीं दुनिया भर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदेश में भी दिव्या दरबार लगा चुके हैं। कुछ समय पहले ही वे इंग्लैंड भी पहुंचे थे। अब दुनिया भर से उनके चाहने वाले बागेश्वर धाम में पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं और उनसे मुलाकात भी कर रहे हैं।

हाल ही में दुबई के बड़े व्यवसाई डॉक्टर अबू अब्दुल्ला बागेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। बता दें कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात के दौरान की तस्वीर को डॉक्टर अब्दुल्ला ने शेयर भी किया है जो की काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

बागेश्वर धाम काफी प्रसिद्ध स्थान है, जहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डॉक्टर अब्दुल्ला छतरपुर के बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए लंबे समय से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथाओं को सुनते आ रहे हैं इंटरनेट के माध्यम से वे पंडित जी के काफी बड़े भक्त हो गए ऐसे में दर्शन करने के लिए स्वयं बागेश्वर धाम आए।