शाजापुर : अक्षत कलश यात्रा पर पथराव, एकजुट हुआ हिंदू संगठन, पुलिस ने संभाला मौर्चा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 8, 2024

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा देश इंतजार कर रहा है। इससे पहले प्रदेश में अक्षत कलश यात्रा भी निकाली जा रही है, जो हर गांव शहर में निकाली जा रही है, जिसको लेकर भी लोगों बीच में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग बेंड बाजे और डीजे से अक्षत कलश यात्रा निकाल रहे हैं।

वहीं सोमवार को प्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय में यात्रा के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया। यह मामला शाम 7 बजे के लगभग का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, यह मामला यात्रा लौटते समय हुआ। मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हरायपुर क्षेत्र में हैप्पी मेमोरियल स्कूल के पास में स्थित एक मस्जिद के सामने दूसरे पक्ष के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया।

इस हादसे में कुछ लोग घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। मामले की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया। लेकिन इस पूरे मामले की जानकारी हिन्दू संगठन के लोगों को लगी तो आरएसएस कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पथराव का विरोध करने लगे। मामले को पुलिस ने शांत करने के लिए भारी पुलिस बल लगाया है, मामले की शिकायत दर्ज कराने बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग थाना कोतवाली भी पहुंचे हैं।