Shahdol : CM मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, पुलिस की वर्दी पहने अंदर घुसा अनजान शख्स

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 13, 2024

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे से पहले उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एक अनजान व्यक्ति शराब पीकर नशे में पुलिस की वर्दी पहने जवानों के बीच में जा पहुंचा और उन्हें ही रौब बताता हुआ नजर आया।

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव शहडोल में पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे लेकिन इससे पहले ही उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए नशे में नजर आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nai Dunia (@nai__dunia)


बता दें कि, युवक पुलिस की वर्दी में था, इसलिए किसी ने भी उसे पर इतना ध्यान नहीं दिया, लेकिन नशे में होने की वजह से वह लोगों से बदतमीजी करता हुआ भी नजर आया। सीएम के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लड़कियां मौजूद थी और इन्हीं लड़कियों के बीच में अचानक यह व्यक्ति जाकर घुस जाता है और उनसे बात करने लगता है।

इतना कुछ हो जाने के बाद भी किसी का ध्यान इस नकली पुलिस वाले की तरफ नहीं गया लेकिन जैसे ही मीडिया कर्मियों ने युवक पर ध्यान दिया तो वह वहां से भागता हुआ नजर आया इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है। इस पूरे मामले को लेकर गेट के प्रभारी टीआई रघुवंशी ने बताया कि वहां कौन था उसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।