Sehore : BJP को वोट देने पर महिला के साथ हुई मारपीट, CM ने मुलाकात कर कार्रवाई के दिए निर्देश

Deepak Meena
Published:

MP Election 2023 : हाल ही में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से सरकार बनाई है इस बार भारतीय जनता पार्टी के हर प्रत्याशियों को जनता ने जमकर वोट दिए हैं, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

दरअसल, एक मुस्लिम महिला के साथ उसके देवर ने इसलिए मारपीट की क्योंकि महिला ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दे दिया था। अब यहां मामला काफी चर्चाओं में आ गया है और जैसे ही इस मामले की भनक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी तो उन्होंने महिला से मुलाकात की और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि, यह पूरा मामला सीहोर जिले के अहमदनगर थानांतर्गत बरखेड़ा हसन गांव का है, जहां भाजपा को वोट देने के कारण मुस्लिम महिला के साथ मारपीट की गई इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। महिला ने बाद में इसकी शिकायत कलेक्टर से की ओर FIR भी दर्ज करवाई है।