लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में सिंधिया, चार दिन में की 15 विधानसभा सीटों की यात्रा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 26, 2024

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता इन दिनों चर्चा में है। उन्होंने बीते चार दिनों में 15 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर जनसभाएं और विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं को भी भाजपा में शामिल कराया।

सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल में भाजपा को मजबूत करने की कवायद शुरू की है। उन्होंने 21 से 24 जनवरी तक 15 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं और विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के 400 से अधिक नेताओं को भाजपा में शामिल कराया। बता दें कि, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना, मुंगावली, चंदेरी, पिछोर, शिवपुरी, कोलारस, करैरा, भितरवार, सेवढ़ा, लहार, मेहगांव, भिंड, सबलगढ़, सुमावली, और ग्वालियर-15 में धन्यवाद सभा व विकसित भारत कार्यक्रम कर जनसम्बोधन किया।

इन यात्रा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी विधानसभाओं में जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन पर भरोसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया। बता दें कि, सिंधिया के इस दौरे को लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए सिंधिया की सक्रियता अभी से ही बढ़ गई हैं ताकि लोकसभा चुनावों तक एक मजबूत टीम तैयार की जा सके। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।