सागर के मुस्लिम डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा RX की जगह ‘श्रीहरि’, कहा मरीजों को दवा के साथ दुआ की भी जरूरत

Shivani Rathore
Published:

मध्य प्रदेश (MP) के सागर जिले से एक मुस्लिम डॉक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल सागर के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास अपना क्लिनिक चलाने वाले दंत चिकित्सक (Dentist) औसफ अली के द्वारा अपने एक मरीज को दी गई दवा की पर्ची में RX की जगह ‘श्रीहरि’ लिखकर दिया गया। डॉक्टर औसफ अली की इस दवा पर्ची के वायरल होने के बाद से यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।सागर के मुस्लिम डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा RX की जगह 'श्रीहरि', कहा मरीजों को दवा के साथ दुआ की भी जरूरत

Also Read-Indore News: पीथमपुर में SBI के ATM में लूट की कोशिश, लुटेरों ने सुरक्षागार्ड की गला घोंटकर की हत्या

सीएम शिवराज ने दी थी सभी डॉक्टरों को सलाहसागर के मुस्लिम डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा RX की जगह 'श्रीहरि', कहा मरीजों को दवा के साथ दुआ की भी जरूरत

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में हिंदी में शुरू हुए मेडिकल पाठ्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों को दवा पर्ची पर RX के स्थान पर श्रीहरि लिखने की सलाह दी थी, जिससे अंग्रेजी की मानसिक गुलामी से आजादी मिल सके और साथ ही हिंदी की सभी कार्य क्षेत्रों में मान्यता में वृद्धि हो सके। सागर के डेंटिस्ट डॉक्टर औसफ अली के द्वारा सीएम शिवराज की सलाह पर अमल करने की पहल की गई है, जोकि निश्चित ही प्रशंसा और अनुसरण का विषय है।

Also Read-Delhi में पकड़ाई लेडी चीनी जासूस, मजनू का टीला इलाके से किया गिरफ्तार

मुस्लिम डॉक्टर की पत्नी भी है डेंटिस्ट

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज की सलाह पर अमल की पहल करने वाले मुस्लिम डेंटिस्ट डॉक्टर औसफ अली की पत्नी भी उनकी ही तरह दंत चिकित्स्क हैं और दोनों पति-पत्नी मिलकर डेंटिस्ट क्लिनिक सागर के राहतगढ़ बस स्टेण्ड के नजदीक चलाते हैं। जानकारी के अनुसार उनके डेंटल क्लिनिक का नाम सना डेंटल क्लिनिक है।