MP के इस जिले में होगा सड़को का कायाकल्प, 50 करोड़ की लागत से बनेंगी 12 नई सड़कें

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 4, 2025
Mp News

Mp News : भोपाल शहर के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम के वार्डों की अंदरूनी सड़कों को सुधारने के लिए अपने बजट में शामिल किया है। इस योजना के तहत करीब 12 प्रमुख सड़कों के सुधार का प्रस्ताव तैयार किया गया है, और इन सड़कों का काम इस महीने के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा।

इन सुधार कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी ने लगभग 50 करोड़ रुपये का बड़ा बजट निर्धारित किया है, जिसे शासन से मंजूरी मिल चुकी है।

ये सड़कें होंगी शामिल

इन योजनाओं के तहत नगर निगम के विभिन्न वार्डों की सड़कें सुधारने का कार्य किया जाएगा, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित सड़कें शामिल हैं:

बरखेड़ी फाटक से महामाई का बाग तक

इस सड़क के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, जिसमें शंकराचार्य नगर, पुष्पानगर और चांदबड़ की सड़कों का भी सुधार किया जाएगा।

अशोका गार्डन और वार्ड 69-70 के एप्रोच रोड

इस कार्य के लिए भी 5 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

वार्ड क्रमांक 26 – बरखेड़ी खूर्द सीसी रोड

इस सड़क की मरम्मत के लिए 4.80 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है।

चेतक ब्रिज से रचना नगर तक

चेतक ब्रिज से होते हुए गौतम नगर, सुभाष नगर विश्राम घाट तक जाने वाली सड़क के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। यह सड़क महत्वपूर्ण परिवहन मार्गों में से एक है।

सलैया से बावडिया खुर्द तक वार्ड 52 की सड़क

इस सड़क का विस्तार 2.2 किलोमीटर तक होगा और इसके लिए 14.75 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है।

दशहरा मैदान से अमरनाथ कॉलोनी तक सीसी रोड

वार्ड 82-84 में दशहरा मैदान स्टेडियम से लेकर अमरनाथ कॉलोनी गेट तक 1.20 किलोमीटर सीसी रोड के निर्माण के लिए 3.79 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

आशिमा मॉल से कटारा रोड तक की सड़कें

वार्ड 54-55 में स्थित आशिमा मॉल से कटारा रोड जाटखेड़ी और बाग मुगालिया क्षेत्र की सड़कों के लिए 4.50 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

गिरधर परिसर से श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज तक

वार्ड 83 में गिरधर परिसर से लेकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज तक की सड़क को सुधारने के लिए 3.18 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।

रातीबड़ हनुमान मंदिर से जवाहर नवोदय विद्यालय तक

वार्ड 26 में रातीबड़ हनुमान मंदिर से जवाहर नवोदय विद्यालय तक सड़क के सुधार के लिए 1.80 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।

जल्द ही शुरू होगा काम

इन सभी सड़कों का सुधार और निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा तय किए गए इस बजट से भोपाल के नागरिकों को बेहतर सड़क व्यवस्था का लाभ मिलेगा, जिससे शहर में आवागमन में आसानी होगी और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं में भी कमी आएगी।