कोरोना की तबाही में रतलाम एसडीओपी मानसिंह चौहान का निधन

Akanksha
Published:
कोरोना की तबाही में रतलाम एसडीओपी मानसिंह चौहान का निधन

रतलाम में कोरोना भीषण तबाही मचा रहा है, रतलाम में फिलहाल लॉकडाउन लगा हुआ लेकिन आज रतलाम में बेहद  दुखद स्थिति सामने आई है, रतलाम शहर को कोरोना से बचाव के लिए कार्यस्थल पर तैनात एसडीओपी मानसिंह चौहान का कोराना के चलते निधन हो गया है

एसडीओपी मानसिंह चौहान काफी लम्बे समय से कोरोना बचाव अभियान की निगरानी में तैनात थे, कोरोना संक्रमण के कारण रतलाम मेडिकल हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था जिसके बाद आज उनका निधन हो गया.