विधायक बनते ही इंदौर कमिश्नर से मिले रमेश मेंदोला, की ये बड़ी मांग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 5, 2023

इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले इंदौर क्षेत्र क्रमांक 2 दो के प्रत्याशी रमेश मेंदोला से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में सफल रही है।

इसमें सबसे ज्यादा इंदौर से रमेश मेंदोला 107000 वोट से विजय हुए हैं, जो की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ में चौथी बार विधायक बने हैं अब हाल ही में उनसे जुड़ा एक नेम प्लेट की फोटो मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है।

हालांकि जो फोटो वायरल हो रहा है वह पूर्ण रूप से फर्जी है। इस मामले में रमेश मेंदोला ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को शिकायत की है उन्होंने लिखा है कि, मुझे अभी कुछ लोगों के माध्यम से ये ज्ञात हुआ है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे फोटो को एडिट कर व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित कर रहा है।

इसमें नेम और नंबर प्लेट की दुकान का बैकग्राउंड लेते हुए मेरे फोटो में छेड़छाड़ की गई है। एक फर्जी नेम प्लेट बनाई गई है। आपसे आग्रह है कि कृपया ऐसा करने वाले के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बता दें कि, फोटो में रमेश मेंदोला को गृह और परिवहन मंत्री बताया गया है। रमेश मेंदोला की नेम प्लेट के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि समर्थकों ने रमेश मेंदोला को जो नेम प्लेट दी है, उस पर गृह एवं परिवहन मंत्री लिखा है।