Ram Mandir: 22 जनवरी को लेकर सीएम मोहन यादव ने की अपील, कहा- अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 21, 2024

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण होना है, जिसके लिए संपूर्ण देश को बेसब्री से इंतज़ार है। देश के हर कोने में 22 जनवरी का इंतज़ार किया जा रहा है। 22 जनवरी से एक दिन पहले जी बाज़ारों में दिवाली की तरह रौनक है। लोगों ने अपने घर, दुकानों को फूल और दीपक से सजाना शुरू कर दिया है। इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर प्रदेशवासियों के लिए एक सन्देश लिखकर साथ में एक वीडियो भी शेयर किया है।

सीएम मोहन यादव ने लिखा है कि प्रिय प्रदेशवासियों, जय श्री राम। कल 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष एवं प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने आगे लिखा ‘पूरा देश राममय है। आइए, प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी उत्सव मनाएं, अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं। साथ ही रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करें।’

उन्होंने लिखा है ‘मैं स्वयं श्रीराम राजा मंदिर, ओरछा में आयोजित कार्यक्रम से इस पल का साक्षी बनूंगा। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस अद्भुत पल के साक्षी बनें। आपको प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की मंगल शुभकामनाएं।’ इस सन्देश के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने राम मंदिर को लेकर कुछ बातें कही है। उन्होने कहा है कि हम सभी का सौभाग्य है कि कल अयोध्या में दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस पुण्य अवसर पर मध्यप्रदेश में भी 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।