महेश्वर विधायक Rajkumar Mev ने सड़क सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, राज्य सरकार को दिया सुझाव, विधायक निधि में शामिल हो निःशुल्क हेलमेट वितरण

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 20, 2025
Rajkumar Mev

Rajkumar Mev : मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल का प्रस्ताव सामने आया है। महेश्वर से विधायक राजकुमार मेव ने बढ़ते रोड हादसों पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि विधायक निधि में हेलमेट की खरीदी को भी शामिल किया जाए।

इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को मुफ्त में हेलमेट उपलब्ध कराना है। विधायक का मानना है कि इस कदम से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाई जा सकती है।

महेश्वर विधायक के इस सुझाव की पुरे प्रदेशभर में प्रशंसा हो रही है। लोगों का मानना है कि यदि राजकुमार मेव के इस सुझाव को मंजूरी मिलती है, तो यह सड़क सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।

एक दशक बाद हो रहा नियमों में बदलाव

यह महत्वपूर्ण सुझाव ऐसे समय में आया है जब राज्य का आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विधायक निधि के तहत किए जा सकने वाले कार्यों की सूची को संशोधित करने की प्रक्रिया में है। विभाग ने प्रदेश के सभी विधायकों से 15 दिसंबर तक इस संबंध में अपने सुझाव भेजने का आग्रह किया है।

विभाग के आयुक्त विकास मिश्रा ने इस प्रक्रिया पर कहा, “वक्त के साथ जरूरतें बदलती हैं, इसलिए निधि से किए जा सकने वाले कामों की सूची में बदलाव जरूरी है। विधायकों से मिले सुझावों के आधार पर एक नई और समयानुकूल सूची तैयार की जाएगी।”

2013 में बनी थी आखिरी सूची

गौरतलब है कि विधायक निधि से कौन-कौन से काम कराए जा सकते हैं, इसकी मौजूदा सूची साल 2013 में बनाई गई थी। एक दशक से ज्यादा समय होने के बाद इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए अब सरकार नई जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए इस सूची को अपडेट करना चाहती है।