बालाघाट में मतगणना से पहले खुली पोस्टल वोट की पेटी! चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 27, 2023

MP Election : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 3 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आना है, जिसका सभी प्रदेशवासी और प्रत्याशी इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ईवीएम मशीनों की कांग्रेस और बीजेपी के नेता दिन-रात चौकसी करते हुए भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसका वीडियो कांग्रेस द्वारा शेयर किया गया है।

दरअसल, कांग्रेस ने बालाघाट जिले के कलेक्टर पर मतगणना से पहले पोस्टल वोट की पेटी खोलने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इस संबंध में कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि बालाघाट कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा समिति अन्य कर्मचारियों को निलंबित किया जाए।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक रूम में बड़ी संख्या में कर्मचारी और कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। अपनी शिकायत में कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि कलेक्टर ने ट्रेजेडी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट अनधिकृत रूप से कर्मचारियों को सौंप दिए हैं जो कि गलत है नियम के विरुद्ध है। कांग्रेस ने पोस्टल वोट से छेड़खानी के आप भी लगाए हैं।


बता दे कि, इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर इस मामले में शिकायत की है। अपनी शिकायत में कांग्रेसियों ने कलेक्टर समेत सभी कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की है। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी ट्वीट सामने आया है।