नीमच में पदस्थ पुलिसकर्मी इंदौर में वांटेड, पता बताने वाले को मिलेगा 5 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 16, 2023

MP News: आज कहीं भी कोई अपराध होता है तो सबसे पहले लोग पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाने जाते हैं, ताकि उन्हें न्याय मिल सके लेकिन न्याय दिलाने वाले ही आरोपी बन जाए तो फिर क्या होगा। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के नीमच थाने से सामने आया है, जहां थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पर शादीशुदा महिला के साथ बलात्कार करने जैसे सनसनीखेज आरोप लगे हैं।

बताया जा रहा है कि आरोप लगने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। जिसके खिलाफ अब महिला पुलिस थाना द्वारा ₹5000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। दरअसल, यहां पूरा मामला नीमच में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध राठौर से जुड़ा है। जिनके ऊपर शादीशुदा महिला के साथ रेप का आरोप ह। इस पूरे मामले में महिला ने इंदौर पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर से मामले की शिकायत की थी।

नीमच में पदस्थ पुलिसकर्मी इंदौर में वांटेड, पता बताने वाले को मिलेगा 5 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

नीमच में पदस्थ पुलिसकर्मी इंदौर में वांटेड, पता बताने वाले को मिलेगा 5 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

जिसके बाद इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए इंदौर के महिला पुलिस थाने में आरक्षण के खिलाफ रेप चार्ज लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है मिली जानकारी के अनुसार जबसे मामला दर्ज हुआ है, इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है जिसकी खोजबीन भी की जा रही है, वहीं अब महिला थाना की तरफ से अनिरुद्ध राठौर आरोपी केके खिलाफ पोस्टर जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं पोस्टर में इस बात की भी जानकारी लिखी गई है कि जो भी आरोपी का पता बताएगा उसे ₹5000 इनाम दिया जाएगा।