एमपी में आज से शुरू हुई पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा, धार्मिक और अन्य स्थलों तक अब मिलेगी हवाई यात्रा की सुविधा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 20, 2025

मध्यप्रदेश में आज से पीएम श्री हेलि पर्यटन सेवा का शुभारंभ हो गया है। इस सेवा के जरिए श्रद्धालु और पर्यटक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की इस पहल के साथ प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इंटर-स्टेट हेलीकॉप्टर टूरिज़्म सेवा की शुरुआत की है।

तीर्थयात्रियों को मिलेगा आसान और सुगम यात्रा



पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि हेलि पर्यटन सेवा पर्यटन के विकास में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल है। इसके जरिए तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी होगी और प्रदेश के धार्मिक, वन्य तथा एडवेंचर पर्यटन को नया impulso मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि इस सेवा से पर्यटन क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पर्यटक यादगार यात्रा अनुभव का आनंद ले सकेंगे। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार, हेलि पर्यटन सेवा मध्यप्रदेश को धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन का प्रमुख हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

तीन रूटों पर शुरू हुई सेवा

हेलि पर्यटन सेवा की शुरुआत फिलहाल तीन रूटों पर की गई है और यह सप्ताह में पांच दिन उपलब्ध रहेगी। यात्रा समय में होने वाली उल्लेखनीय कमी से यात्रियों को विशेष सुविधा और लाभ मिलेगा। उज्जैन में महाकाल दर्शन अब केवल कुछ ही मिनटों में संभव होंगे। इसके अलावा, भोपाल से पंचमढ़ी तक यात्रा लगभग 1 घंटे में पूरी होगी, जबकि उज्जैन से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा 20–40 मिनट में पूरी हो सकेगी। पंचमढ़ी में यात्रियों के लिए जॉय राइड सुविधा भी उपलब्ध होगी। हर हेलीकॉप्टर में छह यात्री यात्रा कर सकेंगे। इस सेवा की बुकिंग www.flyola.in, https://air.irctc.co.in/flyola और https://transbharat.in/ पर उपलब्ध होगी।

आध्यात्मिक सेक्टर में इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर मार्ग शामिल

आध्यात्मिक सेक्टर के तहत इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर मार्ग को शामिल किया गया है। इंदौर से उज्जैन तक 20 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 5,000 रुपये है, जबकि उज्जैन से ओंकारेश्वर तक 40 मिनट की उड़ान का किराया 6,500 रुपये और ओंकारेश्वर से इंदौर वापसी का किराया लगभग 5,500 रुपये रखा गया है। इस मार्ग के जरिए श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन आसानी से कर सकते हैं।

वाइल्डलाइफ़ सेक्टर के प्रमुख स्थल भी शामिल

वाइल्डलाइफ़ सेक्टर में जबलपुर को कान्हा और बांधवगढ़ से जोड़ा गया है। जबलपुर से मैहर तक उड़ान का किराया 5,000 रुपये, मैहर से चित्रकूट 2,500 रुपये, जबलपुर से कान्हा 6,250 रुपये और बांधवगढ़ 3,750 रुपये रखा गया है। इसके अलावा, अमरकंटक के लिए एक घंटे की उड़ान का किराया 5,000 रुपये होगा। इस तेज़ कनेक्टिविटी के जरिए पर्यटक कम समय में अधिक स्थलों का भ्रमण आसानी से कर पाएंगे।