इंदौर। इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन (pravasi bharatiya sammelan) में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर पहुंच गए है। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद वे सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे।
उद्घाटन समारोह के मुख्य हाल में जाने से प्रवासियों को रोका गया। सम्मेलन स्थल पर एनआरआई की भीड़ को देखते हुए प्रवेश रोक दिया गया है। सवा नौ बजे से ही एंट्री रोकी। सैकड़ों प्रवासी आयोजन में शामिल होने से वंचित रहे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के हाल की क्षमता 2200 की है और ऐसे में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीटें अलाट होना थी।
Also Read – प्रवासी भारतीयों के दिल में बसा हमारा इंदौर, परंपरागत वेशभूषा में आए नजर
एनआरआई ने कहा कि हम लाखों रुपये खर्च कर यहां पहुंचे हैं और यहां कहा जा रहा है कि बड़ी स्क्रीन पर देखिये। यह शर्मनाक है। यह तो हम घर पर टीवी पर ही देख लेते। इतने लाखों रुपये खर्च करने का क्या फायदा? एनआरआई के हंगामे के बाद मीडिया को भी कुछ देर के लिए बाहर निकाल दिया गया।










