नागलवाड़ी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, चार की मौत, 25 घायल

Pinal Patidar
Published:

नागलवाड़ी मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित एक अत्यंत दर्शनीय और सुंदर स्थान है। पहाड़ी की चोटी पर एक बहुत प्रसिद्ध भिलाट देव मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य आकर्षण है। वहीं यहां एक दर्दनाक हादसा हो गया हैं। दरअसल, भिलट देव मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस बड़े हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा घायल है।

जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर, SP ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। वहीं शिखरधाम मंदिर समिति ने मृतकों के परिजनों को 5 हजार और घायलों को 2 हजार देने की घोषणा की। बताया जा रहा है कई लोगों की हालत गंभीर है।