MP Officer Transfer : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव ने जब से शपथ ली है इसके बाद से ही प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेर बदल देखने को मिल रहे हैं। अब तक कई बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा चुके हैं इसी क्रम में मंगलवार को भी फेरबदल देखने को मिला है, जिसके तहत आठ सहायक कलेक्टरों को एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा, दो अफसरों को हटाया गया है।
आदेश के मुताबिक, मंडला जिले के सहायक कलेक्टर अर्थन जैन को उज्जैन एसडीएम बनाया गया है। छिंदवाड़ा जिले की सहायक कलेक्टर वैशाली जैन को रीवा के हुजूर का एसडीएम बनाया गया है। बैतूल के सहायक कलेक्टर दिव्यांशु चौधरी को ग्वालियर के डबरा का एसडीएम बनाया गया है।
नीमच जिले की सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा को सिंगरौली का एसडीएम, विदिशा की सहायक कलेक्टर अर्चना कुमारी को जबलपुर के सिहोरा का एसडीएम बनाया गया है। शिवपुरी के सहायक कलेक्टर अरविंद कुमार शाह को शहडोल जिले का एसडीएम, धार के सहायक कलेक्टर शिवम प्रजापति को खंडवा के पुनासा का एसडीएम और देवास के सहायक कलेक्टर टी प्रतीक राव को नर्मदापुरम के इटारसी का एसडीएम बनाया गया है।
प्रशासनिक सर्जरी के चलते दो अफसरों को हटाया गया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के उप सचिव रहे नीरज वशिष्ठ का सीएम सचिवालय से ट्रांसफर कर मंत्रालय भेज दिया गया है और मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव का पदभार सौंपा गया है। जबकि, मुकेश चंद्र गुप्ता को टीएनसीपी डायरेक्टर पद से हटाकर आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया है।









