डॉक्टरों की किल्लत दूर करने की नई पहल, 70 वर्ष तक के चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति का रास्ता खुला, विभाग ने मांगे प्रस्ताव

मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए विभाग नई भर्तियों के साथ 70 वर्ष तक के अनुभवी चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति की योजना बना रहा है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Abhishek Singh
Published:

मध्य प्रदेश के अधिकांश सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी देखी जा रही है। इस संकट से निपटने के लिए विभाग लगातार नई भर्तियों पर जोर दे रहा है। सीनियर डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से अब विभाग 70 वर्ष तक के अनुभवी चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति की योजना पर काम कर रहा है। डिप्टी सीएम एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को कैबिनेट में प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए हैं।

राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता युक्त और व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अनुभवी डॉक्टरों के ज्ञान, आधुनिक मेडिकल कॉलेजों की सुविधाओं और समय पर नियुक्तियों के माध्यम से स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाने के प्रयास जारी हैं।

रीवा और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों में आएगा बड़ा सुधार

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन के लिए प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में अधोसंरचना के विकास, अत्याधुनिक उपकरणों की उपलब्धता और अन्य आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। इसके साथ ही, शुक्ल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुभव से संवरेगी स्वास्थ्य सेवाएं

भोपाल स्थित निवास कार्यालय में शनिवार को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में वरिष्ठ चिकित्सकों की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएगा। इसके तहत 70 वर्ष की आयु तक संविदा सेवा देने वाले डॉक्टर्स के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान, पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक वरिष्ठ डॉक्टरों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अब उप मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।