मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की संशोधित तारीख घोषित कर दी है। पहले यह परीक्षा 5 जुलाई 2025 को होनी तय थी, लेकिन अब इसका आयोजन 9 सितंबर 2025 को किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल esb.mp.gov.in पर जाकर अपडेटेड परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
चार चरणों में चयनीत किये जायेंगे उम्मीदवार –
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में कुल 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों से हल किया जा सकेगा। सभी प्रश्न हाईस्कूल स्तर के होंगे। इसमें सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि से 30 अंक तथा विज्ञान और बुनियादी गणित से 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।
कितनी हैं कुल भर्तियाँ
एमपीईएसबी (MPESB) ने इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 253 पद घोषित किए हैं। इनमें से 72 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 26 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 75 पद, अनुसूचित जाति (SC) को 36 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 44 पद आरक्षित रखे गए हैं।