खाद्यान्न के रखरखाव में बरती लापरवाही, 35 करोड़ से अधिक का खाद्यान्न हुआ खराब

RitikRajput
Published:
खाद्यान्न के रखरखाव में बरती लापरवाही, 35 करोड़ से अधिक का खाद्यान्न हुआ खराब

भोपाल। सरकारी मंडी में उदासीनता और रखरखाव में लापरवाही के चलते मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 35 लाख रुपये से अधिक के खाद्यान्न खराब हो गए हैं।

इस खराब हो चुके खाद्यान्न को नीलाम करने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम (नान) और वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन (डब्ल्यूएचएलसी) तैयारी में हैं। नान और डब्ल्यूएचएलसी की अनुशंसाओं के अनुसार जिले के अरिब दो दर्जन गोदामों में रखे गए खाद्यान्न अब खाद्य श्रेणी के तौर पर नहीं माने जा सकते हैं।

अन्य गोदामों में तो खाद्यान्न की स्थिति ऐसी है कि वहां सड़े अनाज पशुओं के लिए भी अनामियता पैदा कर रहे हैं। नान और डब्ल्यूएचएलसी की ओर से भोपाल को पत्र लिखा गया है कि जिले के 20 से अधिक गोदामों में अब भीसणों से खरीद कर भंडारित अनाज सड़ चुका है।

डिस्ट्रिक्ट कैटेगराइजेशन कमिटी की ओर से इस संदर्भ में भेजे गए प्रस्ताव के बाद भोपाल से जांच दल आएगा और नीलामी की आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी।