MP

विजय दिवस के अवसर पर ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 17, 2023

मध्य प्रदेश आर्म्ड स्क्वाड्रन एनसीसी के द्वारा ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विजय दिवस के उपलक्ष में मशहूर जर्नलिस्ट एवं जन की बात के फाउंडर अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम युवा ही देश की तस्वीर को बदल सकते हैं और युवाओं में एनसीसी का एक कैडेट होना सौभाग्य की बात होती है।

उन्होंने विजय दिवस को याद करते हुए कहा कि किस तरह से पाकिस्तान सेना ने हमारी भारतीय सेना के आगे घुटने टेके थे उसे पढ़ना चाहिए। इस अवसर पर फील्ड मार्शल सेम मानेकशॉ के कहे गए वाक्य जान से ज्यादा बढ़कर वर्दी की इज्जत है को उन्होंने याद कराते हुए कैडेट्स को प्रेरित किया। साथ ही यह भी बताया कि हमारे देश में पहले जितनी गरीबी थी उससे कम गरीबी आज है।

विजय दिवस के अवसर पर ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

प्रति व्यक्ति आय अब औसतन बढ़ रही है। इस अवसर पर शिविर के कैंप कमांडेंट करनाल अमरजीत सिंह राणा ने श्री भंडारी का परिचय दिया एवं भंडारी जी द्वारा दिए गए व्याख्यान को सराहा एवं कैडेट्स को सीख लेने की बात कही। शिविर की ओर से सीनियर कैडेट्स ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम की जानकारी एवं संचालन शिविर प्रशिक्षण अधिकारी निर्मल मेडतवाल ने किया। इस अवसर पर कैंप एडज्यूटेंट मूलचंद चौहान ,प्रतीक मिश्रा, एसडीएम राकेश झा,एसडीएम ओमप्रकाश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।