नरोत्तम मिश्रा का सख्त रुख, गृह और जेल विभाग की समीक्षा में दिए जरुरी निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 23, 2022

इंदौर 23 मार्च 2022
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो। सारे प्रबंध हमेशा की तरह पुख्ता रहें। डॉ. मिश्रा ने मंत्रालय में गृह और जेल विभाग की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, महानिदेशक जेल श्री अरविंद कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ALSO READ: MP News: MSP पर गेहूं खरीदी के लिये स्लॉट बुकिंग संबंधी दिशा-निर्देश हुए जारी, पढ़े यहां

नरोत्तम मिश्रा का सख्त रुख, गृह और जेल विभाग की समीक्षा में दिए जरुरी निर्देश

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिये कड़े फैसले लेने में सरकार पीछे नहीं रहेगी। डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेहतर कानून-व्यवस्था के लिये सभी संभव उपाय सुनिश्चित किये जायें। बैठक में गृह एवं जेल विभाग के विभिन्न मुद्दों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा कर समीक्षा की गई।

ALSO READ: Indore: 25 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलेगा काम