IAS सृष्टि देशमुख के ड्राइवर का बेटा बना अफसर, MPPSC 2023 में ऋतिक सोलंकी को मिली दोहरी सफलता

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 9, 2025

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2023 की राज्य सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कई युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिली है। इन्हीं में से एक हैं खंडवा के ऋतिक सोलंकी, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ऋतिक, चर्चित आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख के ड्राइवर रूपसिंह सोलंकी के बेटे हैं।



इस सफलता के बाद ऋतिक सोलंकी का चयन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के पद पर हुआ है। यह ऋतिक के लिए दोहरी खुशी का मौका है, क्योंकि उन्होंने एक साल के भीतर MPPSC की परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता पाई है। इस खबर के बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल है।

एक साल में दोहरी सफलता

ऋतिक सोलंकी की यह कामयाबी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने इससे पहले MPPSC-2022 की परीक्षा भी पास की थी। उस परीक्षा में सफलता के बाद उन्हें सहायक कोषालय अधिकारी (ATO) का पद मिला था।

जानकारी के मुताबिक, ऋतिक ने करीब चार महीने पहले ही जुलाई में अलीराजपुर जिले में एटीओ के पद पर ज्वाइन किया था। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और इस बार और बेहतर रैंक हासिल कर CEO का पद सुनिश्चित किया।

पिता के संघर्ष को बेटे ने दी उड़ान

ऋतिक के पिता, रूपसिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर और आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख के वाहन चालक के तौर पर कार्यरत हैं। बेटे की इस लगातार दूसरी बड़ी सफलता ने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है।

एक ड्राइवर के बेटे का अफसर बनना यह दिखाता है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है। ऋतिक की यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने का जज्बा रखते हैं।