MP Weather : राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके कारण मौसम बदल गया है। आज 10 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आधे से अधिक जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल और जबलपुर में भी बारिश के आसार जताए गए हैं।
कुछ जगह पर बारिश शुरू हो गई है। भोपाल में बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना बना हुआ है। वही तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। बुधवार को नर्मदा पुरम बैतूल हरदा गुना अशोकनगर सिंगरौली सीधी शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी मंडल में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले थे।

बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा आज कई जिलों में ओले गिरने के साथ बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जारी किए गए अलर्ट के अनुसार मंडला बालाघाट शहडोल सीधी सिंगरौली और मऊगंज में ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा मैहर कटनी उमरिया डिंडोरी अनूपपुर छतरपुर मुजफ्फरपुर और छिंदवाड़ा में तेज आंधी के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय
22 मार्च तक मौसम ऐसा रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में दो साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही एक टर्फ रेखा भी गुजर रही है। जिससे वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गया है।
तापमान 40 डिग्री के पार
इस कारण से 23 मार्च तक पूरे मध्य प्रदेश में मौसम सुहावना बना रहेगा। इसके बाद पूर्वी हिस्से में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी ।जिससे 25 मार्च से पूरे प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने लगेगी। कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है।