MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 17, 2023

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार आज से बारिश होने की सम्भावना कम है। लेकिन प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में हल्की बारिश का मौसम बना सकता है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश का दौर रहेगा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएस पांडे ने बताया कि कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की सम्भावना है। 18 अगस्त से कम दबाव के क्षेत्र में मौसम बदलने की संभावना है। आज से ही कई पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा। 19 और 20 अगस्त को मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है।

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त से ही ट्रफ लाइन के गुजरने से भी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएस पांडे ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। 19 और 20 अगस्त को कई जिलों में बदलता हुआ मौसम नजर आएगा।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन भारी बारिश के नजारे देखने को मिल रहे थे। लेकिन अचानक से मौसम में बदलाव आते हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार कहा जा रहा है कि आज से बारिश ब्रेक खत्म हो जायेंगे। ऐसे दो सिस्टम है जो पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश करा सकते है।